उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चलना हुआ मुश्किल तो ग्रामीणों ने सड़क पर की गन्ने की बोआई - गन्ने की बोआई

बहराइच में आज भी ऐसी तमाम सड़कें हैं जिन पर गुजरना स्थानीय और राहगीरों को भारी पड़ रहा है. लेकिन जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की नजर इन पर नहीं पड़ रही है. वहीं सड़क की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों ने सड़क पर की गन्ने की बोआई.
ग्रामीणों ने सड़क पर की गन्ने की बोआई.

By

Published : Feb 20, 2021, 10:44 AM IST

बहराइच : जिले के ग्राम पंचायत हरचंदा में कीचड़युक्त रास्ते पर चलना राहगीरों को गंवारा न हुआ तो विरोध का नायाब तरीका निकला. शुक्रवार को ग्रामीणों ने रास्ते पर गन्ने की बोआई और मेंथा का पौधा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं समस्या के निस्तारण को लेकर एसडीएम महेश कुमार कैथल को ज्ञापन भेजा. हालांकि इसे पंचायत चुनाव की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है.

दरअसल जरवल से हरचंदा सड़क की मरम्मत की मांग कई बार ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से की पर नतीजा सिफर रहा. इससे क्षुब्ध होकर बड़ी संख्या में ग्रामीण इसरार खां के नेतृत्व में एकत्र हुए. सभी ने मार्ग पर गन्ने की बोआई की और मेंथा का पौधा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि जरवल से हरचंदा को जाने वाले पेंटिंग रोड पर गांव के अंदर नाली का निर्माण नहीं कराया गया है. इससे घरों से निकलने वाला गंदा पानी रास्ते पर ही भरा रहता है, नालियों का निर्माण हो जाए तो पानी गांव के अंदर जमा नहीं हो पाएगा.

ग्रामीणों ने कहा कि कई बार ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को शिकायतपत्र दिया गया, लेकिन किसी ने इस ओर देखना मुनासिब नहीं समझा. समाजसेवी हुमायूं खां ने कहा कि काफी वर्षों से गांव में जल निकासी की समस्या बनी हुई है, लेकिन समाधान करने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है ऐसे में मच्छरजनित बीमारियों के बढ़ने की आशंका है.

वहीं इस बाबत निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि मुदस्सिर हुसैन का कहना है कि नाली निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. बजट मिलने पर कार्य शुरू होगा. प्रदर्शनकारियों में जमील कुरैशी, मुहम्मद सरताज, हकीम कुरैशी, मुस्लमीन आलम, अकील अहमद, अमजद अली, मुहम्मद अतीक, सालिकराम, तिलक राम गौतम शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details