बहराइच : जिले के ग्राम पंचायत हरचंदा में कीचड़युक्त रास्ते पर चलना राहगीरों को गंवारा न हुआ तो विरोध का नायाब तरीका निकला. शुक्रवार को ग्रामीणों ने रास्ते पर गन्ने की बोआई और मेंथा का पौधा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं समस्या के निस्तारण को लेकर एसडीएम महेश कुमार कैथल को ज्ञापन भेजा. हालांकि इसे पंचायत चुनाव की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है.
दरअसल जरवल से हरचंदा सड़क की मरम्मत की मांग कई बार ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से की पर नतीजा सिफर रहा. इससे क्षुब्ध होकर बड़ी संख्या में ग्रामीण इसरार खां के नेतृत्व में एकत्र हुए. सभी ने मार्ग पर गन्ने की बोआई की और मेंथा का पौधा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि जरवल से हरचंदा को जाने वाले पेंटिंग रोड पर गांव के अंदर नाली का निर्माण नहीं कराया गया है. इससे घरों से निकलने वाला गंदा पानी रास्ते पर ही भरा रहता है, नालियों का निर्माण हो जाए तो पानी गांव के अंदर जमा नहीं हो पाएगा.