बहराइच:जिले में घाघरा नदी की कटान का तांडव जारी है. घाघरा के तांडव को देखते हुए ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. अब ग्रामीण घाघरा मैया को मनाने में जुट गए हैं. इसके लिए ग्रामीण घाघरा की तट पर पूजा-अर्चना कर घाघरा के रौद्र रूप को कम करने की विनती कर रहे हैं. प्रशासन की उदासीनता के चलते अब कटान पीड़ितों में गंगा मैया की दया का ही सहारा है. वहीं घाघरा नदी की कटान से अब सैकड़ों बीघे फसल कटकर घाघरा की धारा में विलीन हो चुकी है.
- बहराइच में जीवनदायिनी घाघरा तटवर्ती इलाकों में कहर बनकर टूट रही है.
- भीषण बरसात और नेपाली नदियों से आ रहे पानी के चलते घाघरा रौद्र रूप धारण करती जा रही है.
- घाघरा ने कैसरगंज तहसील क्षेत्र के छह से अधिक गांवों में कटान तेज कर दी है.
- कटान पीड़ित लोग अपने घर को छोड़कर पलायन कर रहे हैं.