उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: धरना कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने किया बल प्रयोग - बहराइच खबर

यूपी के बहराइच में कलेक्ट्रेट परिसर में ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. ग्रामीण दबंगों द्वारा अपनी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने को लेकर धरने पर बैठे थे. वहीं आलाधिकारी के काफी मनाने के बाद भी ग्रामीण धरने से नहीं उठे, तब प्रशासन ने पुलिस बल का प्रयोग कर इनको जबरन उठाने की कोशिश की.

etv bharat
ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

By

Published : Feb 17, 2020, 10:47 PM IST

बहराइच:जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित धरनास्थल पर ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. दरअसल, यह ग्रामीण दबंगों द्वारा अपनी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे थे.

जिले के सिटी मजिस्ट्रेट और एडीएम समेत तमाम आला अधिकारी इनको मनाने की काफी मशक्कत करते देखे जा सकते हैं, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों को पूरी करने के अलावा और किसी शर्त पर धरने से उठने को तैयार नहीं हुए.

ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.

काफी मशक्कत के बाद भी ग्रामीण नहीं माने तब प्रशासन ने पुलिस बल का सहयोग लेकर इनको जबरन उठाने की कोशिश भी की. बल प्रयोग करके प्रदर्शनकारियों को पुलिस जीप में बिठाकर ले जाया गया. फिलहाल धरना स्थल पर इन ग्रामीणों को मनाने के लिए अभी भी आला अधिकारी मशक्कत में लगे हुए हैं. अब देखना यह होगा कि आखिर कब इन ग्रामीणों की मांगे पूरी होती हैं और कब प्रशासन इनको समझाने में कामयाब होता है.

इसे भी पढ़ें-बहराइच: रेल सेवा बंद किए जाने के फैसले का लोगों ने किया विरोध, ट्रेन रोक किया प्रोटेस्ट

ग्रामीण 4 दिन पहले अपनी समस्याओं को लेकर बहराइच आए थे और इनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए स्थानीय प्रशासन से बात की गई थी. इस संबंध में कार्रवाई जारी थी. इन लोगों को इनकी जमीन दिलाने का और पट्टा देने का आश्वासन दिया गया है, लेकिन कुछ अराजक तत्वों के उकसाने के कारण यह लोग मानने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन यह कोई ऐसा काम न करें, जिससे कानून का उल्लंघन हो.
- जय प्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट. बहराइच

ABOUT THE AUTHOR

...view details