बहराइच: रिसिया विकास खंड के धरसोती नाले के पास बाघिन दिखने से ग्रामीणों में हडकंप मच गया. सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने पग चिह्नों को देखकर इलाके में बाघिन के होने की पुष्टि की. वन विभाग के अधिकारियों ने बाघिन को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगवाया है.
बाघिन की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने लगाया पिंजड़ा - villagers panic due to tigress movement in fields
बहराइच जिले के रिसिया विकास खंड के धरसोती नाले के पास बाघिन दिखने से ग्रामीणों में हडकंप मच गया. सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने पग चिह्नों को देखकर इलाके में बाघिन के होने की पुष्टि की. बाघिन को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजड़ा लगवाया है.
![बाघिन की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने लगाया पिंजड़ा वन विभाग ने लगाया पिंजड़ा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10472952-thumbnail-3x2-pppp.jpg)
दरअसल, रिसिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर, आसाराम पुरवा और धरसोती नाले के पास मौजूद चरवाहों व ग्रामीणों ने एक बाघिन को देखा. बाघिन को देखने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई. इलाके में बाघिन की मौजूदगी की सूचना ग्रामीणों में आग की तरह फैल गई.
ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. रविवार को भी आसाराम पुरवा के पास गन्ने के खेत में ग्रामीणों को बाघिन दिखाई पड़ी थी. जानकारी मिलने पर मटेरा थानाध्यक्ष चौथीराम यादव भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए. डीएफओ मनीष कुमार सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में बाघिन के होने की संभावना है. सुरक्षा के मद्देनजर वनकर्मियों की टीम को मौके पर भेजकर पिंजड़ा लगाया गया है.