उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बहराइच: तेंदुए के हमले में 3 घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला

By

Published : Apr 23, 2020, 11:25 PM IST

बहराइच में खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने तेंदुए की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मामले में फील्ड डायरेक्टर दुधवा ने दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

बहराइ में तेंदुए की हत्या.
ग्रामीणों ने तेंदुए की पीट पीट कर हत्या की

बहराइच: जिले के ककरहा रेंज के गडरियान पुरवा गांव में तेंदुए ने 3 लोगों को घायल कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने तेंदुए की पीट-पीट कर हत्या कर दी.

तेंदुए की पीट-पीट कर हत्या
कतरनिया घाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज के जंगल से सटे गडरियन पुरवा में गेहूं की फसल काट रहे ग्रामीण पर तेंदुए ने हमला कर दिया. किसी तरह ग्रामीण ने अपनी जान बचाई. शोर सुनकर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया. इसी दौरान खेत से निकले तेंदुए ने 30 वर्षीय विष्णु और 35 वर्षीय कैलाश पर भी हमला कर दिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तेंदुए की पीट पीट कर हत्या कर दी.

दोषियों पर होगी कार्रवाई
सूचना पर पहुंचे डीएफओ और पुलिस बल ने घटनास्थल का जायजा लिया. तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फील्ड डायरेक्टर दुधवा संजय पाठक ने घटनास्थल का दौरा कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details