बहराइच: जिले में घाघरा का जलस्तर घटने के साथ घाघरा ने तटवर्ती गांवों में कटान शुरू कर दी है. घाघरा की कटान का कहर कैसरगंज तहसील क्षेत्र के ग्यारह सौ रेती और मंझारा तौकली गांवों में शुरू हो गया है. अब तक दर्जनों मकान और सैकड़ों बीघे फसल घाघरा की धारा में विलीन हो चुकी है. आज ग्यारह सौ रेती गांव के दो मकान और 20 बीघा कृषि योग्य भूमि घाघरा की क्रूर लहरों में समा गए हैं. कटान की सूचना पर एसडीएम कैसरगंज महेश कुमार कैथल ने कटान प्रभावित क्षेत्र का दौरा ग्रामीणों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया.
बहराइच में घाघरा के तटवर्ती गांवों में कटान का सिलसिला जारी है. आज दो घर और 20 बीघा जमीन कटने के बाद भी घाघरा का कहर जारी रहा है. कटान की स्थिति का जायजा लेने के लिए उप जिलाधिकारी कैसरगंज ने प्रभावित गांव का दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों को सुरक्षा के टिप्स दिए. मंझारा तौकली और ग्यारह सौ रेती गांव में घाघरा ने कटान तेज कर दी है. कटान में दो मकान और 20 बीघा खेती योग्य जमीन नदी में समाहित हो गई.