उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: घाघरा नदी का कहर शुरू, गांव समेत थाना परिसर में पहुंचा पानी - बाढ़ 2020

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में घाघरा नदी में आए बाढ़ ने थाना परिसर को भी चपेट में ले लिया है. पुलिसकर्मी थाने परिसर से बाहर नजर आए. साथ ही प्रशासनिक सहायता न मिलने से ग्रामीण भी काफी परेशान हैं.

घाघरा नदी में बाढ़.
घाघरा नदी में बाढ़ से परेशान ग्रामीण.

By

Published : Jul 31, 2020, 1:00 PM IST

बहराइच:जिले में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से गांवों सहित अब थानों में भी बाढ़ का पानी घुस आया है. गुरुवार तक बौंडी थाना परिसर में पानी भरने से पुलिसकर्मी बरामदे में खड़े नजर आए. थाना परिसर में खड़े किए गए कई मोटरसाइकिलें व कार पानी में डूब गए.

दरअसल, पड़ोसी देश नेपाल में हो रही तेज बारिश के चलते घाघरा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने से आसपास के तटवर्ती गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बाढ़ का असर बौंडी थाना परिसर में भी देखा गया. थाना इंचार्ज के कमरे में पानी भर गया और वहां रखी कुर्सियां बाढ़ के पानी में तैरने लगीं हैं.

थाने से कुछ दूरी पर बाजार भी है. गांव, खेतों व बाजार भी बाढ़ से प्रभावित हैं. दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. कैसरगंज व महसी तहसील के कुछ गांव में घाघरा नदी का पानी अचानक से आ गया, जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

ग्रामीणों का कहना है कि नदी में इस तरह का बाढ़ तीन साल से देखा जा रहा है. घर डूब और गल्ला डूब जाते हैं. साथ ही सभी जरूरी काम ठप हो जाते हैं. ऐसे में अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई राहत नहीं मिली है. ग्रामीण परेशान हैं, किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details