बहराइच:जरवलरोड ग्राम कसमड़ा में शुक्रवार को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक युवक की मौत (Youth died due to high tension line) हो गई थी. इस मामले में ग्रामीणों ने शनिवार को बहराइच लखनऊ हाईवे (Bahraich Lucknow highway blocked) पर शव रखकर सड़क पर प्रदर्शन (Villagers protest in Bahraich) करते हुए रास्ता बंद कर दिया. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और पांच लाख रुपये मुआवजे की मांग की. प्रदर्शन के चलते सड़क पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इसके कारण देर शाम तक जाम में वाहन फंसे रहे.
ग्राम कसमड़ा के मजरा कुड़वा निवासी रामकरन का पुत्र रामअवतार (35 वर्ष) शुक्रवार को 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आ गया था, जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाईटेंशन लाइन के तार लटक रहे थे. ग्रामीणों ने इसकी कई बार शिकायत की लेकिन बिजली विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. गामीणाें ने दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई और पांच लाख रुपये मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.