उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: ग्रामीणों ने की चोर की पीट-पीटकर हत्या - ग्रामीणों ने की चोर की पीट-पीटकर हत्या

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में ग्रामीणों द्वारा एक चोर की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

etv bharat
थाना क्षेत्र में चोर की पीट-पीटकर हत्या.

By

Published : Aug 17, 2020, 4:27 AM IST

बहराइच: जिले के सिद्धन पुरवा दाखिला नकही में चोरी करते रंगेहाथ पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने एक चोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में मृतक की मां ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घटना जिले के थाना खैरी घाट क्षेत्र की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

गांव के एक घर में चोरी करने घुसे चोर को घर के लोगों ने पकड़ लिया. घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण एकत्र हो गए और चोर की पिटाई करने लगे, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं मृतक की मां ने गांव के 6 लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर ही है. सीओ महसी शंकर प्रसाद ने बताया कि सिद्धन पुरवा में राजेंद्र लोध पुत्र लालजी के घर में रात करीब 1 बजे चोर घुसा था, जिसे उन्होंने रंगेहाथ पकड़ लिया. मामले की जानकारी होने पर वहांं एकत्र हुए ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

सीओ ने बताया कि मृतक की पहचान थाना खैरी घाट क्षेत्र के फिरोज निवासी साईंन पुरवा पधार के रूप में हुई है. मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने अब्दुल हसन निवासी सिद्धान सहित पांच अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details