उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के घर विजिलेंस का छापा, खंगाले दस्तावेज - सपा नेता के घर विजिलेंस टीम का छापा

बहराइच में पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव (Former MLA Mukesh Srivastava) के घर विजिलेंस टीम ने छापेमारी (Vigilance Team Raid on SP leader Mukesh Srivastava) की. टीम ने घर पर दस्तावेज खंगाले.

पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के घर विजिलेंस टीम का छापा
पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के घर विजिलेंस टीम का छापा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 5:42 PM IST

पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के घर पर विजिलेंस टीम का छापा

बहराइच: समाजवादी पार्टी नेता मुकेश श्रीवास्तव के खिलाफ लखनऊ में आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज हुआ है. केस दर्ज होते ही विजिलेंस की टीम हरकत में आ गई. रविवार को टीम उनके शहर और पयागपुर स्थित आवास पहुंची. टीम के पहुंचते ही भारी संख्या में पुलिस सुरक्षा के लिए मुस्तैद हो गई. तीन टीमें जांच कर रही हैं. पयागपुर के पूर्व कांग्रेस विधायक मुकेश श्रीवास्तव की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

मुकेश श्रीवास्तव के विरुद्ध दो दिन पूर्व आय से अधिक संपत्ति मामले में लखनऊ में केस दर्ज हुआ था. इसके बाद डीजी विजिलेंस के निर्देश पर तीन टीमों ने रविवार को विभिन्न स्थानों पर जांच शुरू की. विजिलेंस की एक टीम दोपहर में पयागपुर पूर्व विधायक के आवास पहुंची.

टीम के पहुंचते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. वहीं, शहर में किसान डिग्री कॉलेज के निकट स्थित आवास पर भी एक टीम पहुंच गई. सुरक्षा के लिए भारी संख्या में कई वाहन से पुलिस पहुंची. विजिलेंस टीम ने जांच शुरू की. हालांकि, जांच में क्या मिला और क्या हुआ. यह क्षेत्र के अधिकारी नहीं बता पा रहे हैं. इस मामले में पयागपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक कमल शंकर चतुर्वेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि टीम क्या कर रही है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा मुहैया करा दी गई है.

यह भी पढ़ें: कैफे में पुलिस की छापेमारी, मौके पर मिली आपत्तिजनक सामग्री, कमरे में पकड़ा गया कपल

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, दो युवक और पांच युवतियां हिरासत में

ABOUT THE AUTHOR

...view details