बहराइच: जनपद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक असलहा लहराते हुए गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे है. हालांकि पुलिस वीडियो को तीन माह पुराना बता रही है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस वीडियो को अपने चैनल पर प्रकाशित करने वाले पत्रकार को युवकों ने धमकी दी है. वहीं, इस मामले में प्रभारी निरीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
बहराइच में दबंगों ने किया तमंंचे पर डिस्को, Video Viral
बहराइच में युवकों का असलहा लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, बहराइच के मिहींपुरवा तहसील के कस्बा में स्थित थाना मोतीपुर में प्रशासन की बड़ी लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल सोशल मीडिया पर तीन माह पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवकों द्वारा असलहों को लहराते हुए डांस किया जा रहा है. आरोप है कि ये वीडियो किसी स्थानीय पत्रकार के द्वारा अपने चैनल के माध्यम से प्रकाशित किया गया तो दबंग आग बबूला हो गए और पत्रकार से मिले, गाली गलौज, धमकी देने लगे, जिसके चलते पत्रकर द्वारा थाना प्रभारी को मामले से अवगत कराया गया,
बता दें कि, मामले की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करने का पत्रकार को आश्वासन दिया है. प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो में कहीं भी फायरिंग नहीं दिख रही है. वीडियो भी पुराना है. ऐसे में सभी के विरुद्ध पूर्व में शांति भंग की कार्रवाई की जा चुकी है.