उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: स्टाम्प बिक्री की ठेकेदारी के लिए वेण्डर्स एसोसिएशन की हड़ताल - बहराइच में स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन

उत्तर प्रदेश के बहराइच में स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन को उत्तर प्रदेश में ई-स्टांप बेचने के लिए ठेका दिया गया है. इस पर वेण्डर्स एसोसिएशन नाराज है, क्योंकि इससे वेण्डर्स को मिलने वाला कमीशन बहुत ही कम हो गया है.

etv bharat
स्टाम्प बिक्री की ठेकेदारी को लेकर वेण्डर्स एसोसिएशन की हड़ताल.

By

Published : Jan 29, 2020, 12:23 PM IST

बहराइच: जिले में स्टाम्प वेंडर का ठेका प्राइवेट कंपनी को दिए जाने और कम कमीशन दिए जाने से स्टाम्प वेंडर एसोसिएशन आंदोलित है. एसोसिएशन ने 28 से 30 जनवरी तक हड़ताल का एलान किया है. एसोसिएशन का कहना है कि स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन को स्टाम्प वेंडर का ठेका दिया गया है, वह इतना कम कमीशन दे रहा है, जिससे खर्च निकालना भी मुश्किल है.

जानकारी देते मंत्री स्टांप वेंडर एसोसिएशन.

जिले में स्टाम्प वेंडर एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर आंदोलित है. स्टाम्प वेंडर एसोसिएशन के मंत्री नियाज अब्बास ने बताया कि स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन को उत्तर प्रदेश में ई-स्टाम्प बेचने के लिए ठेका दिया गया है. वह स्टाम्प वेंडर को एसीसी नियुक्त करेंगे. उनके द्वारा दिए जाने वाला कमीशन बहुत कम है, जबकि शासन द्वारा स्टाम्प वेंडरों को 1% कमीशन दिया जा रहा था.

इसे भी पढ़ें:-देशद्रोह के आरोपी शरजील को कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड पर भेजा, दिल्ली लाया जाएगा

उन्होंने बताया कि स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन द्वारा एक लाख की स्टाम्प बिक्री पर मात्र ₹115 कमीशन दिया जाएगा जो इतना कम है कि उस कमीशन से खर्च निकालना मुश्किल है. इसके अतिरिक्त अब स्टांप वेंडर्स को प्रिंटर, कंप्यूटर, बिजली, इंटरनेट और ऑपरेटर का खर्च उसी ₹115 में देना होगा. जिससे स्टाम्प वेंडर्स पर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. उन्होंने सरकार से उनकी समस्याओं पर ध्यान देने की मांग की है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details