बहराइच :अपने एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बहराइच पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने जिला भाजपा कार्यालय पर जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों समेत चुनाव प्रभारियों के साथ मैराथन बैठक की. इस दौरान उन्हें जीत का चुनावी मंत्र दिया.
गौरतलब है कि वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रही है. भाजपा बूथ स्तर तक और अपने संगठन को मजबूत करने पर जबरदस्त तरीके से काम कर रही है.
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधामोहन सिंह बहराइच के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचकर सांसदों, विधायकों तथा जिला पंचायत सदस्यों, प्रमुखों व पार्टी पदाधिकारियों, विधानसभा चुनाव प्रभारियों के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन किया.
राधा मोहन सिंह, उत्तर प्रदेश प्रभारी इसे भी पढ़ेःयोगी आदित्यनाथ सरकार के पहले केवल दंगे और तुष्टिकरण की राजनीति थी यूपी की पहचानः राधा मोहन सिंह
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लगातार जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गांव, गरीब किसान, नौजवान वंचितों, शोषितों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है.
साथ ही सांस्कृतिक विरासत को संजोने और उसे आगे बढ़ाने के साथ सूबे का सर्वांगीण विकास कर रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में सभी कार्यकर्ता मनोयोग से जुट जाएं क्योंकि भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है.
मिडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जो बैठक थी, वो ब्लॉक स्तर पर थी. इस दौरान मंडल के पदाधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में कार्यकर्ताओं ने जो ग्राउंड रिपोर्ट रखी है, उसे देखते हुए निश्चित ही पार्टी बहराइच विधानसभा की सभी सीट जीत रही है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के कुशल निर्देशन में जो मुख्यमंत्री योगी ने करके दिखाया है और यहां जो जनाधार मिल रहा है, उस आधार पर उत्तर प्रदेश में इस बार पिछले चुनाव से बेहतर नतीजे सामने आएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप