बहराइच:होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम 33 अतिरिक्त बसों का संचालन कर रहा है. सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि शासन के निर्देश पर पिछले साल की तरह इस साल भी विशेष बस सेवा शुरू की गई है. जो छह मार्च से 15 मार्च तक चलेगी. उन्होंने बताया कि विशेष बस सेवा योजना के तहत चालकों और परिचालकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. अगर यात्रियों की संख्या अधिक होगी तो बसों के आवागमन की ट्रिप बढ़ा दी जाएगी.
होली पर अतिरिक्त बसों के संचालन मामले पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद इरफान ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने बताया कि बहराइच से मुख्य रूप से दिल्ली, हरिद्वार, कानपुर, बलरामपुर, फैजाबाद और गोंडा के लिए बसों का संचालन होता है. इन मार्गों पर होली के दौरान अधिक सवारियां निकलने की संभावना है. इसके लिए दिल्ली, हरिद्वार और कानपुर रोड पर छह बसें व बलरामपुर रोड पर चार बसें चलाई जाएंगी. इसके अलावा शेष लखनऊ और फैजाबाद रोड पर संचालित कराई जाएंगी.