उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: होली को लेकर राज्य परिवहन निगम की विशेष बस सेवा शुरू - यूपी की खबरें

होली पर बसों में होने वाली भीड़ के मद्देनजर राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी कमर कस ली है. इसके चलते निगम बहराइच से कई रूटों पर 33 अतिरिक्त बसों का संचालन कर रहा है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर बसों के फेरों की संख्या बढ़ाने का भी दावा किया जा रहा है.

etv bharat
राज्य परिवहन निगम की विशेष बस सेवा शुरू.

By

Published : Mar 8, 2020, 3:06 PM IST

बहराइच:होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम 33 अतिरिक्त बसों का संचालन कर रहा है. सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि शासन के निर्देश पर पिछले साल की तरह इस साल भी विशेष बस सेवा शुरू की गई है. जो छह मार्च से 15 मार्च तक चलेगी. उन्होंने बताया कि विशेष बस सेवा योजना के तहत चालकों और परिचालकों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. अगर यात्रियों की संख्या अधिक होगी तो बसों के आवागमन की ट्रिप बढ़ा दी जाएगी.

राज्य परिवहन निगम की विशेष बस सेवा शुरू.

होली पर अतिरिक्त बसों के संचालन मामले पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद इरफान ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने बताया कि बहराइच से मुख्य रूप से दिल्ली, हरिद्वार, कानपुर, बलरामपुर, फैजाबाद और गोंडा के लिए बसों का संचालन होता है. इन मार्गों पर होली के दौरान अधिक सवारियां निकलने की संभावना है. इसके लिए दिल्ली, हरिद्वार और कानपुर रोड पर छह बसें व बलरामपुर रोड पर चार बसें चलाई जाएंगी. इसके अलावा शेष लखनऊ और फैजाबाद रोड पर संचालित कराई जाएंगी.

अतिरिक्त सेवा के लिए चालकों और परिचालकों को मिलेगा प्रोत्साहन राशि

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद इरफान ने बताया कि अभियान के दौरान चालकों और परिचालकों को निर्देश दिया गया है कि अपरिहार्य कारणों को छोड़कर उनकी छुट्टियां स्वीकृत नहीं की जाएंगी. अतिरिक्त सेवा के लिए चालकों और परिचालकों को चार सौ रूपये प्रतिदिन के हिसाब से एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. अगर यात्रियों की संख्या अधिक होगी तो उन्हीं बसों के आवागमन के फेरे को बढ़ा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details