उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने MD टॉपर वैशाली को गोल्ड मेडल देकर किया सम्मानित - बहराइच समाचार

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बहराइच के नानपारा की रहने वाली आरएमएल की एमडी टॉपर डॉक्टर वैशाली अग्रवाल को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है. वैशाली ने डॉ. राममनोहर लोहिया विश्वविद्यालय लखनऊ से एमबीबीएस और एमडी में टॉप किया है.

एमडी टॉपर को राज्यपाल ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित.
एमडी टॉपर को राज्यपाल ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित.

By

Published : Mar 22, 2021, 7:28 AM IST

बहराइच:जिलेके नानपारा की रहने वाली डॉक्टर वैशाली अग्रवाल को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एमडी टॉप करने पर गोल्ड मेडल से नवाजा है. वैशाली की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं कस्बे के लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-मिशन शक्ति के तहत बेटियों का हुआ सम्मान

कपड़ा कारोबारी की बेटी हैं वैशाली
नानपारा निवासी कपड़ा कारोबारी रमेश मूनका की बेटी वैशाली डॉ. राममनोहर लोहिया विश्वविद्यालय लखनऊ में एमबीबीएस और एमडी की छात्रा थी. उन्होंने एमबीबीएस और एमडी में टॉप किया है. वह फिलहाल एनेस्थीसिया के पद पर कार्यरत हैं. इस उपलब्धि के लिए राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल ने वैशाली को गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है.

इसे भी पढ़ें-लोहिया संस्थान स्थापना दिवस : राज्यपाल ने कोरोना की दूसरी लहर को लेकर किया अलर्ट

बचपन से ही सेवा भाव की लगन रखती थी वैशाली
पितारमेश मूनका बताते हैं कि बेटी बचपन से ही दूसरों के प्रति सेवा भाव की लगन रखती थी. वैशाली बचपन से ही डॉक्टर बनने के प्रति रुचिकर थी. पढ़ाई में हमेशा मेधावी रही बेटी ने मेरा सपना साकार किया है. राज्यपाल के हाथों मिले सम्मान से घर में खुशी का माहौल है और स्थानीय लोग भी बधाई देने घर पहुंच रहे हैं. वैशाली के बाबा सत्यनारायण मूनका ने मंदिर में पूजन-अर्चन और प्रसाद बांटकर खुशी जताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details