उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के नाम पर हो रही राजनीति: अनिल राजभर

बहराइच पहुंचे यूपी कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने किसान आंदोलन को विपक्ष की राजनीति बताई. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ साजिश रची जा रही है. किसान आंदोलन में शामिल लोग किसान नहीं हैं.

किसानों पर हमला
किसानों पर हमला

By

Published : Feb 14, 2021, 4:47 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 4:56 PM IST

बहराइच:उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर रविवार को जनपद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग किसानों के नाम पर आंदोलन कर रहे हैं, वे किसान नहीं हैं. किसान आंदोलन के नाम पर राजनीति हो रही है, पीएम मोदी के खिलाफ साजिश की जा रही है.

पीएम मोदी और सीएम योगी का होगा कार्यक्रम
जिले के चितौरा में महाराजा सुहेलवेद स्मारक स्थल एवं संग्रहालय की आधारशिला रखी जानी है. पीएम मोदी और सीएम मोदी ही आधारशिला रखेंगे. इसको लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले रविवार को यूपी कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बहराइच पहुंचे.

'आंदोलनकारियों ने खो दिया है आपा'

अनिल राजभर ने कहा कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में किसान नहीं हैं. किसानों के आंदोलन के बीच से खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं. लाल किला पर वर्ग विशेष का झंडा फहराया जाता है, इससे यह साबित होता है कि इन लोगों ने आपा खो दिया है. ये खालिस्तानी लोग पीएम मोदी का विरोध करते हैं और अब देश का विरोध करने लगे हैं. ये लोग किसान नहीं हैं.

Last Updated : Feb 14, 2021, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details