बहराइच: जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के कतर्निया घाट मुख्य मार्ग पर बने वन बैरियर के पास सड़क किनारे जंगल में लगे पेड़ से एक युवक का शव लटकता मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
फंदे से लटका मिला अज्ञात युवक का शव - मोतीपुर थानाध्यक्ष जे एन शुक्ला
युपी के बहराइच जिले में वन बैरियर के पास सड़क किनारे लगे पेड़ से एक अज्ञात युवक का शव लटकता मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने की आशंका
एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटकता मिला है. राहगीरों ने घटना की जानकारी मोतीपुर पुलिस को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष जेएन शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आगे की कार्रवाई करते हुए, आसपास के लोगों से पूछताछ की. राहगीरों ने युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले को आत्महत्या मान कर चल रही है.
एसओ ने बताया कि आसपास के जिलों के थानों से भी संपर्क किया जा रहा है. जल्द ही मृतक की शिनाख्त हो जाएगी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.