बहराइच: थाना क्षेत्र केसरगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत कहरई के मजरा शाहपुर रसूलपुर में बीती रात चोरों ने कोहरे का फायदा उठाते हुए पोल्ट्री फार्म में आग लगी दी. इससे मालिक को लाखों का नुकसान हो गया.
पूरा मामला
बहराइच: थाना क्षेत्र केसरगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत कहरई के मजरा शाहपुर रसूलपुर में बीती रात चोरों ने कोहरे का फायदा उठाते हुए पोल्ट्री फार्म में आग लगी दी. इससे मालिक को लाखों का नुकसान हो गया.
पूरा मामला
कहराई स्थित शाहपुर रसूलपुर में ग्राम जलालपुर बसहिया दरगाही गंज में मोहम्मद रफी काफी समय से पोल्ट्री फार्म संचालित कर रहे थे. मुर्गियों के उठान होने के बाद फार्म खाली हो गया और इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने पूरे फार्म में आग लगाकर लाखों की संपत्ति का नुकसान कर दिया. फार्म में लगा वाटर सप्लाई कनेक्शन, मोटर, बैट्री, इनवर्टर, चूजा किट आदि तोड़कर उसे आग के हवाले कर दिया.
पोल्ट्री मालिक जब सुबह फार्म पर गया तब उसे घटना की जानकारी हुई. मोहम्मद रफी ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. केसरगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही घटना का खुलासा कर और चोरों को सलाखों के पीछे किया जाएगा.