उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप - अज्ञात युवक का मिला शव

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर पाई, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

बहराइच में अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
बहराइच में अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

By

Published : Jul 19, 2020, 10:03 PM IST

बहराइच:जिले के थाना जरवल रोड क्षेत्र के धोबी घाट कस्बे में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुटी है. फिलहाल पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आगे की वैधानिक औपचारिकता पूरी होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

बहराइच में साल की शुरुआत में थाना मोतीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था, जिसकी शिनाख्त पुलिस नहीं कर पाई थी. इसके बाद से ही शवों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी रहा. शुक्रवार को जरवल कस्बा के धोबी घाट से एक और युवक का शव बरामद हुआ. वहीं पुलिस तमाम कोशिश के बावजूद शव की शिनाख्त नहीं कर पाई.


थाना जरवल रोड थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह का कहना है कि पुलिस चौकी जरवल कस्बा के माध्यम से सूचना मिली थी कि धोबी घाट कस्बे में एक युवक का शव पाया गया है. शव का पैर बंधा हुआ था. शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसे गला कसकर मारा गया है. आसपास के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त की कोशिश की गई, लेकिन किसी ने भी उसकी शिनाख्त नहीं की. पुलिस ने शव की फोटो खिंचवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम में मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details