बहराइचःकेंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी सोमवार को रामलीला मैदान में आयोजित गरीब कल्याण सभा के कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने मंच से केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कई योजनाओं के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट दिया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा.
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी द्वारा राहुल और सोनिया गांधी द्वारा पूछताछ के सवाल पर अजय कुमार मिश्र उर्फ टेनी ने कहा कि सोनिया के लिए कोर्ट के रास्ते खुले हैं. कोर्ट से सोनिया और राहुल दोनों जमानत पर हैं. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने 50 लाख में 2 हज़ार करोड़ की सम्पत्ति खरीदी है तो सामना करने में क्यों डर रहे हैं. प्रयागराज हिंसा मामले में असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि 'ओवैसी क्या हैं, क्या ओवैसी तय करेंगें कि सरकार क्या करेगी और कोर्ट क्या करे. ओवैसी एक सांसद हैं, अपनी बात कह सकते हैं लेकिन सही बातों को कहना चाहिए.'