उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनिया गांधी ने 2 हजार करोड़ की संपत्ति 50 लाख में खरीदी: अजय कुमार मिश्र टेनी - bahraich latest news

बहराइच में कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी ने सोनिया और राहुल गांधी पर तंज कसा. इसके साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जुबानी हमला किया.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी.

By

Published : Jun 13, 2022, 8:29 PM IST

बहराइचःकेंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी सोमवार को रामलीला मैदान में आयोजित गरीब कल्याण सभा के कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने मंच से केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कई योजनाओं के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट दिया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी.

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी द्वारा राहुल और सोनिया गांधी द्वारा पूछताछ के सवाल पर अजय कुमार मिश्र उर्फ टेनी ने कहा कि सोनिया के लिए कोर्ट के रास्ते खुले हैं. कोर्ट से सोनिया और राहुल दोनों जमानत पर हैं. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने 50 लाख में 2 हज़ार करोड़ की सम्पत्ति खरीदी है तो सामना करने में क्यों डर रहे हैं. प्रयागराज हिंसा मामले में असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि 'ओवैसी क्या हैं, क्या ओवैसी तय करेंगें कि सरकार क्या करेगी और कोर्ट क्या करे. ओवैसी एक सांसद हैं, अपनी बात कह सकते हैं लेकिन सही बातों को कहना चाहिए.'

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव बोले- भाजपा राज में उपचार नहीं, मिलता है तो सिर्फ इंतजार


इससे पहले सर्किट हाउस में मुसलमानों को टारगेट करने के सवाल पर गृह राज्य मंत्री ने कहा कि जो लोग पत्थर चला रहे हैं, उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. जो भी कानून का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ इसी तरह कार्रवाई की जाएगी. चाहे वह किसी भी जाति धर्म का हो. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पहले भी एक आतंकवादी को संरक्षण देने का प्रयास किया था, जिसे फांसी की सजा हुई है. नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी के मामले पर गृह राज्य मंत्री ने कहा कि यह लोकतंत्र है. इस लोकतंत्र में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन देने का सबका अधिकार है. लेकिन आज जिस तरह किया जा रहा है वो सही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details