बहराइच: कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक अनियंत्रित कार बिछिया वन बैरियर चौकी में जा घुसी. कार की टक्कर से पूरी चौकी तहस-नहस हो गई.
अनियंत्रित कार की टक्कर से वन बैरियर क्षतिग्रस्त - bahraich road accident
बहराइच जिले के बिछिया वन बैरियर चौकी को एक कार की टक्कर से अच्छा-खासा नुकसान पहुंचा. शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी.
इसे भी पढ़ें-स्कूल बस-डंपर की भीषण टक्कर, 24 घायल
बहराइच से कार तेज रफ्तार में बिछिया की ओर आ रही थी. अचानक संतुलन बिगड़ने पर कार बिछिया वन बैरियर चौकी से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चौकी के दो पिलर, टीन शेड और अन्य सामान तहस-नहस हो गया. कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि घटनास्थल पर ड्यूटी पर तैनात वनकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचायी. बिछिया बीट इंचार्ज जमुना विश्कर्मा ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है. रेंज कार्यालय से आए वन विभाग के अधिकारी ने चालक से पूछताछ की है.