उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाई में गिरी अनियंत्रित कार, पिता और पुत्र घायल - bahraich police

बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार एक कार ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. पिता और पुत्र सहित कार खाई में गिर गई. पिता और पुत्र दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अनियंत्रित कार खाई में गिरी
अनियंत्रित कार खाई में गिरी

By

Published : Jan 20, 2021, 10:54 PM IST

बहराइच: जिले केमोतीपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को नानपारा लखीमपुर हाईवे पर एक कार खाई में गिर गई. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई. कार में पिता और पुत्र सवार थे. आस-पास के लोगों ने तत्काल कार से घायलों को बाहर निकाला. दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

पुलिस ने बताया कि ऊंचवा बालापुर निवासी स्वप्न राय चौधरी अपने 9 साल के बेटे सिवान चौधरी के साथ निजी कार से मिहींपुरवा बाजार गए थे. वापस घर जाने के दौरान बालापुर के पास कार की स्टेयरिंग फेल हो गई. इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कई फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में पिता-पुत्र चोटिल हो गए. राहगीरों ने कार में फंसे पिता-पुत्र को बाहर निकाला. दोनों को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details