बहराइच: जिले के थाना मोतीपुर क्षेत्र के बलाई गांव में चाचा द्वारा भतीजे की धारदार हथियार से वारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. भतीजे का कसूर बस इतना था कि वह चाचा और मां के बीच हो रहे विवाद में मां को बचाने का प्रयास कर रहा था, जिससे आक्रोशित चाचा ने धारदार हथियार से उसके गले पर वार कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए सीएससी मोतीपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. रास्ते में उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है.
जिले के थाना मोतीपुर क्षेत्र के बलाई गांव में मां और चाचा के बीच हो रहे विवाद को शांत कराने के प्रयास में युवक की उसके चाचा द्वारा धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर दिया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.