उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो हत्याओं से हुजूरपुर इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - बहराइच में दो लोगों की हत्या

बहराइच में हुजूरपुर इलाके में दो लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी मच गई. वहीं हत्या के बाद दोनों शवों को बुरी तरह से कुचल दिया गया था. वहीं पुलिस जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

बहराइच में दो हत्याएं.
बहराइच में दो हत्याएं.

By

Published : Feb 6, 2021, 10:20 PM IST

बहराइचःजिले के हुजूरपुर इलाके में दो लोगों की नृसंस हत्या किए जाने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. हत्यारों ने शिनाख्त मिटाने के इरादे से आरोपियों ने दोनों शवों के चेहरों को बुरी तरह कुचल दिया था. बताया जा रहा है कि हुजूरपुर के भगड़वा इलाके में देर शाम महादेव और बच्छराज दोनों लोगों की अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी है. उनके शवों को कुचलकर सुनसान जगह पर फेंक दिया गया.

बहराइच में दो हत्याएं.

सूचना पाने के बाद मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने दोनों मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना की जानकारी होने के बाद इस मामले में पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए. साथ ही मौका मुआयना किया.

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन मिश्रा का कहना है कि दोनों शवों की पहचान की जा चुकी है. हत्या की बारीकी से जांच की जा रही है. इन दोनों की हत्या किस वजह से किसने की है. इसके अनावरण के लिए पुलिस की टीमों को लगा दिया गया है. जल्द ही सभी आरोपियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details