उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत, तीसरा गंभीर - सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

यूपी के बहराइच में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया.

etv bharat
दो युवकों की मार्ग दुर्घटना में मौत.

By

Published : Jan 31, 2020, 7:28 PM IST

बहराइच:जनपद में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रही है. यहां बहराइच-लखीमपुर नेशनल हाईवे पर थाना मटेरा क्षेत्र के यादव ढाबे के पास एक सड़क हादसा हो गया. दरअसल यहां तिलक समारोह से वापस लौट रहे तीन बाइक सवार युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. घायल की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

दो युवकों की मार्ग दुर्घटना में मौत.
जनपद के थाना मोतीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा के कबेलपुर निवासी तीन युवक तिलक समारोह में बहराइच आए थे. जहां से वापस अपने घर लौटते समय किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने दो युवकों की जान ले ली. जबकि तीसरा युवक जिंदगी मौत से जूझ रहा है. दुर्घटना बहराइच लखीमपुर नेशनल हाईवे पर थाना मटेरा क्षेत्र के यादव ढाबे के पास हुई. जहां किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की सूचना पर पहुंची थाना मटेरा पुलिस ने तत्काल तीनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां डाक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. जिसके बाद तिलक की खुशियां मातम में बदल गई है. पुलिस दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details