बहराइचः बुधवार को जिले के बख्शीपुरा मोहल्ले में घर के बाहर खड़े ई-रिक्शे के अंदर तीन सगी बहनें खेल रही थीं. इसी दौरान मकान का छज्जा ढह गया. इस हादसे में एक दो वर्षीय बहन की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बहनें घायल हो गईं. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीड़ित परिजनों को सौंप दिया.
खेलते समय एक बच्ची की मौत
बुधवार को शहर के दरगाह शरीफ थाना अंतर्गत बख्शीपुरा निवासी मोहम्मद इस्लाम की तीन बेटियां यासमीन (2), नरगिस (9) और सलमा (4) घर के बाहर खड़े ई-रिक्शा के अंदर बैठकर खेल रही थीं. इसी दौरान मकान का जर्जर छज्जा अचानक से गिर गया, जिसके नीचे तीनों बहनें दब गईं.