उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

थाने के ठीक सामने एक ही दुकान में दो बार चोरी, हाथ मलती रह गई पुलिस

bahraich crime news: बहराइच में दरगाह शरीफ थाने के ठीक सामने स्थित दुकान में सेंध लगाकर चोर माल ले उड़े. थाने के सामने चोरी की यह दूसरी वारदात है. पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. घटना के बाद पुलिस और फाॅरेंसिक टीम जांच में जुटी है.

etv bharat
थाने के ठीक सामने एक ही दुकान में दो बार चोरी

By

Published : Feb 21, 2022, 5:30 PM IST

बहराइच: जिले के दरगाह थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. रविवार की रात चोरों ने दरगाह शरीफ थाने के ठीक सामने स्थित दुकान में दूसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया. लेकिन, पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी चोर उसी दुकान को अपना निशाना बना चुके हैं. फिलहाल मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है.

बता दें कि मामला बीती रात गुलाम अली पुरा स्थित दरगाह शरीफ थाने के ठीक सामने का है. यहां चोरों ने बशीर स्टील अलमारी की दुकान में सेंध लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. कुछ महीने पहले भी इसी दुकान में छत काटकर चोर लाखों का माल उड़ा ले गए थे. थाने के आसपास रातभर पुलिसकर्मियों का आना जाना लगा रहता है. रातभर पहरे में सिपाही भी मुस्तैद रहते हैं फिर भी किसी को इसकी भनक नहीं लगी. सुबह दुकान मालिक ने दुकान खोली तो छत काटकर काफी माल और पैसा गायब मिला. इसके बाद दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें-सगाई में रिश्तेदार बनकर पहुंचा चोर, पलक झपकते ही रुपये और आभूषणों से भरा बैग लेकर हुआ फरार

चोरी की इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए उसी दुकान में दोबारा चोरी की है, जो थाने के ठीक सामने स्थित है. पुलिस ने इस मामले को सख्ती से लेते हुए छानबीन में शुरू कर दी है. साथ ही मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंचकर पुलिस टीम के साथ जांच कर रही है. मामले में दरगाह थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दोषियों गिरफ्तार किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details