बहराइच: पुलिस ने फेसबुक, ओएलएक्स और पेटीएम के माध्यम से ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. बीएससी फर्स्ट ईयर के ड्रॉपआउट छात्र महंगे शौक पूरे करने के लिए ठगी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 83 हजार नकद और दो मोबाइल बरामद किए हैं.
बहराइच: बीएससी के दो ड्रॉपआउट छात्र करते थे ठगी, गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह दोनों बीएससी फर्स्ट ईयर के ड्रॉपआउट छात्र महंगे शौक पूरे करने के लिए ठगी की घटना को अंजाम देते थे.
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों गिरफ्तार शातिर ठग भरतपुर राजस्थान के निवासी है. जिले में ताबड़तोड़ कई स्थानों पर ठगी के मामले सामने आए हैं. इसके पश्चात साइबर सेल और पुलिस को सक्रिय कर दिया गया. साइबर सेल और कोतवाली देहात पुलिस कि संयुक्त टीम ने शाकिर और इसराइल को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने इनके कब्जे से 83 हजार नकद और दो मोबाइल बरामद किए. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ठग अलवर के आईटी कॉलेज के बीएससी फर्स्ट ईयर के ड्रॉपआउट छात्र हैं. यह अधिक पैसों की चाहत के कारण ठगी की घटना को अंजाम देते थे. उन्होंने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है.