बहराइच:जिले में कामगारों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब परिजन और क्षेत्रीय लोग कोरोना का शिकार बनने लगे है. संक्रमित प्रवासी युवक की डेढ़ वर्षीय बालिका और दिल्ली से लौटी दो किशोरियों के कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही जिले में कोरोना ग्राफ 103 तक पहुंच गया है.
बहराइच: डेढ़ साल की बच्ची समेत दो बहनें कोरोना पॉजिटिव - डेढ़ साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में डेढ़ साल की बच्ची समेत दो बहने कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 28 हो गयी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि, जिले में अब तक 103 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से 75 लोग ठीक चुके हैं.
सामाजिक संक्रमण के खतरे के चलते स्वास्थ्य विभाग प्रशासन के साथ ही जिले के लोगों में कोरोना को लेकर दहशत बढ़ने लगी है. पयागपुर तहसील के ग्राम रूकनापुर में विगत दिनों एक प्रवासी युवक संक्रमित मिला था. उसके सम्पर्क में आने से उसकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हो गई थी. वहीं प्रवासी युवक की डेढ़ वर्षीय बेटी के भी संक्रमित मिली है. वही कैसरगंज के रेवली ग्राम में विगत 1 जून को दिल्ली से लौटी दो चचेरी बहनों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमे ने गांव को हाॅटस्पॉट घोषित कर दिया. प्रशासनिक निर्देश के बाद रेवली ग्राम में संक्रमित किशोरियों के सम्पर्कों की पहचान करने के साथ ही गांव को बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि अब तक कुल 4803 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 4562 रिपोर्ट प्राप्त हुई है. 241 सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी आने बाकी हैं. अब तक मिले 103 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 75 लोग ठीक हो गए हैं. जिले में अभी कोरोना के 28 एक्टिव केस हैं. वहीं जिले में सोलह हॉटस्पॉट और 16 कंटेंमेंट जोन हैं.