उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोने की चेन और हजारों की नगदी के साथ लुटेरे दबोचे - कोतवाली क्षेत्र के काजीपुरा निवासी इरफान

बहराइच जिले में दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास सोने की एक चेन, हजारों की नगदी बरामद की गई है. आरोपी राह चलती महिलाओं को अकेला देखकर उनके गले से चेन लूटकर भाग जाते थे.

गिरफ्तार ओरोपी
गिरफ्तार ओरोपी

By

Published : Jan 12, 2021, 7:39 PM IST

बहराइच:जिले की देहात कोतवाली पुलिस ने दो शातिर लुटेरो को गिरफ्तार किया है. इनके पास सोने की एक चेन, हजारों की नगदी बरामद हुई है. आरोपी राह चलती महिलाओं को अकेला देखकर उनके गले से चेन लूट लिया करते थे.

सुनसान स्थान पर करते थे वारदात
पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के कटी चौराहा से बहादुरपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित चाइनीस नेचर के पास बदमाश वारदात करने की फिराक में है. इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दरगाह थाना क्षेत्र के नफीस उर्फ मुन्ना और कोतवाली क्षेत्र के काजीपुरा निवासी इरफान को गिरफ्तार कर लिया.

सोने की चेन पहनने वाली महिलाएं होती थीं निशाने पर
पकड़े गए युवकों की तलाशी लेने के दौरान सोने की एक चेन और 22 हजार 250 रुपये नगद मिले. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गले में सोने की मोटी चेन पहनी हुईं महिलाएं उनके निशाने पर होती थीं. सुनसान स्थान पर वारदात को अंजाम देकर वे भाग जाते थे. पुलिस लाइन के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है.

एसपी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि शहर में हो रहीं चेन लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में देहात कोतवाली में तैनात कोतवाल ओमप्रकाश की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details