उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत - ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी को मारी टक्कर

यूपी के बहराइच में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन को मौके पर छोड़कर भाग निकला. पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर जांच कर रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 15, 2021, 12:19 PM IST

Updated : May 15, 2021, 12:57 PM IST

बहराइच: जिले की देहात कोतवाली क्षेत्र के बहराइच-लखनऊ हाईवे के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने स्कूटी में टक्कर मार दी. हादसे में अधेड़ सहित दो लोगों की मौत हो गई है. हादसा होने के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़कर मौके से भाग निकला.


कोतवाल पीपी सिंह ने बताया कि हादसा शुक्रवार शाम देहात कोतवाली क्षेत्र में हुआ. नगर कोतवाली क्षेत्र के ब्राह्मणीपुरा निवासी 55 वर्षीय राजकुमार कश्यप व 34 वर्षीय अवधेश कुमार स्कूटी से फखरपुर से बहराइच आ रहे थे. सिसई हैदर के पास पहुंचने पर बहराइच से मरौचा की ओर से जा रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी में टक्कर मार दी.

हादसे में स्कूटी सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला. कोतवाल ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. वाहन को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है.

Last Updated : May 15, 2021, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details