उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मवेशी से टकराई बाइक, दो लोगों की मौत - जानवरों से टकराई बाइक

यूपी के बहराइच में गुरुवार सुबह सड़क पर बैठे अन्ना जानवरों से टकराकर बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

By

Published : May 13, 2021, 11:50 AM IST

बहराइच: जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहराइच-लखनऊ हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक अन्ना जानवरों से जा टकराई. जिसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है.

एक की हालत गंभीर
हादसे की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को फखरपुर सीएससी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. मृतकों की पहचान थाना जबदी के राम गांव निवासी विक्रम व नानको के रूप में हुई है. परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है.

एसपी सुजाता सिंह ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायल युवक पिंटू का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details