उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच : अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से दो की मौत

बहराइच जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के गोलवा घाट पुल के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने राहगीरों को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार एक महिला और पैदल जा रहे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ट्रक की टक्कर से दो की मौत.
ट्रक की टक्कर से दो की मौत.

By

Published : Oct 20, 2020, 8:49 PM IST

बहराइच : जिले की कोतवाली देहात क्षेत्र के गोलवा घाट पुल के पास अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक और पैदल जा रहे एक युवक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार महिला और पैदल जा रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक सवार महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गोलवा घाट पुल के पास की है. जहां अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं आगे जाकर अनियंत्रित ट्रक ने पैदल जा रहे एक राहगीर को भी रौंद दिया जिससे युवक की मौत पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही गंभीर रूप से घायल मृतक महिला के पति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस ने ट्रक व चालक को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरु कर दी है.

पुलिस ने दी जानकारी-

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टीएन दुबे ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र के गोलवा घाट के निकट तेज रफ्तार ट्रक संख्या यूपी 78 बीपी 2530 जो लखनऊ की ओर से बहराइच जा रहा था, उसने मोटरसाइकिल सवार मनोज पाठक को टक्कर मार दी. जिसमें उनकी पत्नी वंदना मिश्रा व एक राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मनोज पाठक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details