बहराइच: मामला कोतवाली मूर्तियां क्षेत्र के हरखापुर का है. जहां धान की रोपाई करने जा रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से ट्रैक्टर पर सवार 2 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई जबकि 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए पहले मोतीपुर सीएससी में भर्ती कराया गया है.
बहराइच: ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत - बहराइच में हादसा
धान की रोपाई करने जा रहे हैं मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से ट्रैक्टर पर सवार दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई.
अस्पताल में भर्ती घायल मजदूर.
क्या है पूरा मामला-
- हरखापुर निवासी शेखर अपने ट्रैक्टर ट्राली से गांव के मजदूरों को लेकर धान की रोपाई कराने अपने खेत ले जा रहे थे.
- ट्रैक्टर ट्रॉली नहर पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.
- जिसमें दबकर ग्राम हरखापुर निवासी 50 वर्षीय कमलावती और 25 वर्षीय करण पासवान की मौके पर ही मौत हो गई.
- गंभीर रूप से घायल मजदूरों को इलाज के लिए मोतीपुर सीएससी में भर्ती कराया गया है.
- 5 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें बहराइच जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.