बहराइच: जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात करीब 12 बजे पार्सल कैंटर और ट्रैक्टर के बीच भीड़ंत हो गई. खलीफतपुर के पास गन्ना लदी ट्रॉली और पार्सल कैंटर के बीच टक्कर हुई. इस टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. ट्रैक्टर के ड्राइवर और ट्रॉली पर बैठे एक व्यक्ति ट्रॉली के नीचे दब गए हैं. इस सूचना पर थानाध्यक्ष अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचकर उन्होंने जेसीबी से ट्रॉली को सीधा कराया.
बहराइच: कैंटर और ट्रैक्टर की टक्कर में दो की मौत - बहराइच ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कैंटर और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में ट्रैक्टर सवार दो लोगों की मौत हो गई.
ट्रॉली के नीचे दबे दोनों व्यक्तियों की पहचान माधव राज यादव (45) निवासी अतरौलिया (बहराइच) और रामकुमार (22) निवासी अतरौलिया (बहराइच) के रूप में की गई है. दोनों ही इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पपाल बहराइच पहुंचाया गया. अस्पताल में दोनों घायलों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल दोनों के शव मोर्चरी में रखे हैं. ट्रैक्टर-ट्रॉली और कैंटर को सड़क के किनारे से हटवा दिया गया है. यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चालू करा दी गई है. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.