बहराइच:जिले के दो मजदूरों की मौत पिकअप पलटने से हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. गोरखपुर से सोमवार की देर रात बहराइच जिले के दो दर्जन से अधिक मजदूर एक पिकप पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान बस्ती जिले के थाना वाल्टरगंज के पास तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई. हादसा इतना भीषण था की हादसे में 18 वर्षीय रामसूरत व 23 वर्षीय रामू निवासी गड़रियन पुरवा की मौके पर मौत हो गई.
पिकअप पलटने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत
यूपी के बहराइच जिले के दो मजदूरों की सड़क हादसे में मौत हो गई. दोनों मजदूर अपने साथियों के साथ गोरखपुर से अपने गांव लौट रहे थे.
बस्ती जिले में हुआ हादसा
बता दें कि बहराइच के खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहोरिकापुर के गड़रियन पुरवा तथा चौगोई गांव निवासी युवक रोजी-रोटी कमाने के लिए विगत 28 अप्रैल को गोरखपुर गए थे. वे सभी वहां टेंट हॉउस का काम करते थे. लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सारे काम बंद हो चुके हैं. इसिलए 24 से अधिक मजदूर वापस अपने गांव लौट रहे थे तभी हादसा हो गया. सड़क हादसे में विकास, अली हुसैन, इसरार, त्रिवेणी निवासी गड़रियन पुरवा व राजेश निवासी चौगोई घायल हुए हैं.कोरोना के चलते घायलों का इलाज नहीं हो पाने पर सभी दूसरे वाहन से बहराइच पहुंचे. श्रमिकों के शव घर पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया.