उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइचः 24 घंटे के भीतर तीन सड़क हादसों में 2 की मौत 9 घायल - थाना फखरपुर

उत्तर प्रदेश के बहराइच में बीते 24 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

24 घंटे के भीतर तीन सड़क हादसों में 2 की मौत 9 घायल.

By

Published : Oct 30, 2019, 12:05 AM IST

बहराइचः नेशनल हाईवे दुर्घटनाओं का सबब बना हुआ है. हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर नजर आ रहा है. जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि 9 लोग घायल हैं. सभी का उपचार चल रहा है. जिसमें दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

24 घंटे के भीतर तीन सड़क हादसों में 2 की मौत 9 घायल.
सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए भले ही परिवहन विभाग शासन और प्रशासन प्रयत्नशील हो. जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हों. चाहे सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा हो, लेकिन सड़क हादसे थमते नजर नहीं आ रहे हैं. बीते 24 घंटों के दौरान तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई है. जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

पढ़ेंः-बहराइच: पेड़ पर लिपटा दिखा अजगर, ग्रामीणों में दहशत

थाना फखरपुर क्षेत्र के लालपुर जलालपुर में हुई मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत हो गई है. थाना जरवल रोड के धोबी घट्टा पुल के पास हुए सड़क हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं. जबकि भिनगा रोड पर हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details