उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में दो फर्जी दारोगा गिरफ्तार, वर्दी पहन कर करते थे अवैध वसूली - उत्तर प्रदेश समाचार

बहराइच में अवैध वसूली कर रहे दो फर्जी दारोगा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

fake inspectors arrested in bahraich
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी

By

Published : Aug 14, 2020, 6:56 PM IST

बहराइच: जिले की पयागपुर पुलिस ने दो फर्जी दारोगा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों आरोपी दारोगा की वर्दी पहनकर लोगों से अवैध वसूली कर रहे थे. पुलिस ने उनके कब्जे से पुलिस की वर्दी, बेल्ट, नेम प्लेट, रिवाल्वर की खोल, कैप और वर्दी पर लगी नेम प्लेट, जिस पर पुलिस का नंबर पड़ा हुआ है, बरामद की है.

बहराइच में लॉकडाउन के दौरान अपराध के तौर तरीके में भी बदलाव दिखाई देने लगा है. अब तक जहां चोरी, डकैती और राहजनी की घटनाएं प्रकाश में आती थीं, वहीं अब फर्जी दारोगा बन कर वसूली का भी मामला सामने आया है. मामला थाना पयागपुर के खुटेहना क्षेत्र का है, जहां फर्जी दारोगा बन कर वसूली कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पयागपुर पुलिस को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मोहनपुर माफी मोड़ पर फर्जी दरोगा बन कर अवैध वसूली कर रहे व्यक्तियों की सूचना मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो व्यक्तियों प्रवीण मिश्रा और श्याम पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

पुलिस उपनिरीक्षक राणा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पिछले कई महीनों से फर्जी दारोगा बन कर अवैध वसूली के काम में लिप्त थे. जैसे ही उन्हें यह सूचना मिली कि आरोपी खुटेहना क्षेत्र में दोनों अवैध वसूली कर रहे हैं, पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर दोनों फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details