बहराइच:जिले में दो फर्जी फूड इंस्पेक्टर और दो फर्जी पत्रकारों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अवैध वसूली कर रहे दो फर्जी पत्रकारों को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पयागपुर थाना क्षेत्र में फर्जी फूड इंस्पेक्टर बनकर अवैध वसूली कर रहे दो संदिग्धों को व्यापारियों ने शक के दायरे में पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. आरोपी गोंडा जिले के निवासी हैं.
वहीं दूसरी ओर पयागपुर थाना क्षेत्र में ही तथाकथित पत्रकारों को भी गांव के लोगों ने पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया है. इन पर आरोप है कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवास दिलाने के नाम पर यह लोग बीते कई दिनों से ग्रामीणों से अवैध रूप से वसूली कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि यह लोग आवास विहीन लोगों की लिस्ट लाकर गांव के कई गरीबों से वसूली कर चुके हैं. बुधवार को यह लोग जब दोबारा गांव आए, तो शक होने पर गांव के मनीष, देवेंद्र, राममूर्ति और राधेश्याम समेत अन्य लोगों ने मिलकर इन्हें दबोच लिया, जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.
इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि दोनों ही मामलों की जांच के साथ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-बहराइच में प्रधान की हत्या मामले में पूर्व भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा-भाजपा सरकार दलितों की हत्यारी