उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल - बाइक सवार युवक की मौत

बहराइच में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक की मौत हो गई, जबकि युवती समेत दो लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों काे तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

सड़क हादसे में एक की मौत.
सड़क हादसे में एक की मौत.

By

Published : Mar 18, 2021, 4:02 AM IST

बहराइच: शहर में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक की मौत हो गई, जबकि युवती समेत दो लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों काे तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नगर कोतवाल निखिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दरगाह थाना क्षेत्र के दो बाइक सवार युवक केडीसी तिराहे से डीएम चौराहे की तरफ आ रहे थे. डीएम चौराहे के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में अशोक यादव पुत्र बृजराज यादव और अभिनव सिंह पुत्र पुष्पेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने अशोक को मृत घोषित कर दिया. अभिनव की हालत चिंताजनक बनी हुई है. कोतवाल ने बताया कि परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details