बहराइच: जिले में नेशनल हाईवे मौत का सबब बना हुआ है. जिले की कोतवाली देहात के बेडनापुर के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. अज्ञात वाहन के टक्कर से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है .
बहराइच : अज्ञात वाहन की टक्कर से दो की मौत - district hospital bahraich
बहराइच में मोटरसाइकिल से घर जा रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं स्थानिय लोगों का कहना है कि हाइवे पर डिवाइडर का न होना दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है.
जिले की कोतवाली देहात क्षेत्र के बेडनापुर के पास तेज रफ्तार ने दो और जिंदगियों निगल लीं. बेडनापुर निवासी दो युवक बाइक से अपने घर को जा रहे थे . तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक को उपचार के लिए गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया लेकिन इसके कुछ देर बाद ही उसकी भी मौत हो गई. दो लोगों की मौत से पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जिले में हाईवे मौत का सबब बनकर रह गए हैं. आए दिन तेज रफ्तार और असावधानी लोगों की जिंदगियों को निगल रही है और जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. लोगों की मानें तो हाईवे पर डिवाइडर ना होने के चलते दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है .