उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, दर्जनों घायल

जनपद में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कई सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आए हैं. इन हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों घायल हुए हैं. घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बहराइच में सड़क हादसों में दो की मौत.

By

Published : May 26, 2019, 6:00 AM IST

बहराइच:जनपद में हाईवे पर हादसों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते 24 घंटे के दौरान विभिन्न हाईवे पर करीब आधा दर्जन सड़क हादसे हुए हैं. इसके चलते 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों में तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है. जानकारों की मानें तो सड़क के बीच में डिवाइडर न होना और हाईवे के किनारे बने ढाबों के सामने खड़े भारी वाहन दुर्घटना के मुख्य कारक माने जा रहे हैं.

बहराइच में सड़क हादसों में दो की मौत.

चौबीस घंटे में दुर्घटनाओं से सहमा बहराइच

  • कोतवाली देहात क्षेत्र के बेरिया मोड़ के पास एक कार, ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई.
  • इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि मृतक के बहन-बहनोई और भांजे गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • कोतवाली देहात क्षेत्र के ही केडीसी चौराहे के पास हुए हादसे में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी.
  • दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि महिला को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • थाना कैसरगंज क्षेत्र के महबूब शाह की मजार के सामने कार और पिकअप में हुई टक्कर में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • थाना हुजूरपुर क्षेत्र के कैसरगंज-हुजूरपुर मार्ग पर पुराना चौराहे के पास अनियंत्रित कार बिजली के खंभे से टकरा गई जिससे बिजली का खंभा और बिजली के तार लटक गए.
  • इस हादसे में कार में बैठे लोग बाल-बाल बच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details