उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, प्रभारी निरीक्षक घायल

उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस ने अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया है. इसी के तहत पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं मुठभेड़ में बदमाशों की फायरिंग से प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज और आरक्षी घायल हुए हैं.

दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में इनामिया अपराधी गिरफ्तार.

By

Published : May 9, 2020, 1:51 PM IST

बहराइच: जिले में पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जबकि प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज और चौकी इंचार्ज भंडारा और एक आरक्षी घायल हुए हैं. सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार शातिर अभियुक्त राजू पर 25000 रुपये का इनाम घोषित था और अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया था. वहीं दूसरे अभियुक्त दुल्ला के विरुद्ध छह मामले दर्ज हैं.


मामला थाना कैसरगंज क्षेत्र का है. लॉकडाउन के दौरान अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में चेकिंग के दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. बाइक सवार संदिग्धों को रोकने के प्रयास में बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज, भंडारा चौकी इंचार्ज और एक आरक्षी घायल हुए हैं. पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की जिसमें दो शातिर अपराधी घायल हुए, जिसके बाद दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि एक अभियुक्त की पहचान राजू के रूप में हुई, जिसके ऊपर 14 मुकदमा पंजीकृत हैं और 25000 रुपये का इनाम भी घोषित है, जबकि दूसरे अभियुक्त की पहचान दुल्ला के रूप में हुई, जिसके विरुद्ध 6 मुकदमे दर्ज हैं. मुठभेड़ में बदमाशों की फायरिंग से प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज के अतिरिक्त चौकी प्रभारी भंडारा और एक आरक्षी घायल हुआ है, जिनका उपचार चल रहा है. बदमाशों के पैर में गोली लगी है. उन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details