उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: नेपाल सीमा से दो शातिर अपराधी गिरफ्तार, चरस और बारहसिंगा की सींग बरामद - बहराइच ताजा खबर

यूपी के बहराइच की रुपईडीहा पुलिस ने नेपाल सीमा से दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से दो कट्टा, चार कारतूस, 2 किलो 350 ग्राम चरस और चोरी की दो मोटर साइकिलें बरामद की हैं.

etv bharat
भारत-नेपाल सीमा से दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Aug 24, 2020, 9:11 PM IST

बहराइच: जिले की थाना रुपईडीहा पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने नेपाल सीमा से दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से दो कट्टा, चार कारतूस, 2 किलो 350 ग्राम चरस और चोरी की दो मोटर साइकिलें बरामद की हैं. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि कुख्यात अपराधियों के पास से बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 70 लाख रुपये आंकी गई है.

बहराइच की थाना रुपईडीहा पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा नेपाल सीमा सघन चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. पुलिस और एसएसपी के संयुक्त चेकिंग अभियान में अंतर्राष्ट्रीय वन्यजीव और मादक पदार्थों के तस्कर कुख्यात अपराधी मैनुद्दीन उर्फ खुशाली तथा कमरुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि थाना रुपईडीहा पुलिस और एसएसबी की संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान माधवराम पुरवा मार्ग पर दो व्यक्ति बाइक से आते दिखाई दिए. पुलिस द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह पुलिस को देख कर भागने लगे. पुलिस और एसएसबी की टीम ने उन्हें धर दबोचा. गिरफ्तार अभियुक्त मैनुद्दीन उर्फ खुर्चाली की जामा तलाशी लेने पर पुलिस को उसके कब्जे से झोले में एक अदद बारहसिंगा की सींग 1 किलो 150 ग्राम नाजायज चरस और एक कट्टा दो अदद 12 बोर की कारतूस तथा मोटरसाइकिल बरामद की. पुलिस ने जब वाहन एप पर बाइक के दस्तावेजों का परीक्षण किया तो पता चला कि नंबर प्लेट बदलकर चोरी की टीवीएस मोटरसाइकिल का प्रयोग किया गया है.

कुख्यात अपराधी मैनुद्दीन और खुर्चाली के विरुद्ध थाना मोतीपुर, मुर्तिहा, थाना रुपईडीहा में एनडीपीएस एक्ट, चोरी, डकैती, लूट के आठ मुकदमे दर्ज हैं. दूसरे गिरफ्तार शातिर अभियुक्त कमरुद्दीन की जामा तलाशी पर उनके पास से जो लेने रखी बारहसिंगा के सींग 1 किलो 200 ग्राम चरस एक कट्टा 12 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए. उनके पास से बरामद बाइक के परीक्षण से पता चला कि वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर बदलकर कूट रचित तरीके से नंबर तैयार कर फैशन प्रो बाइक का इस्तेमाल किया जा रहा था.

उन्होंने बताया कि कमरुद्दीन के विरुद्ध विभिन्न थानों में 11 मुकदमे पंजीकृत हैं. कमरुद्दीन पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के तहत 11 वर्ष की सजा और एक लाख जुर्माने से दंडित हुआ है. वह पैरोल पर रिहा होकर आया था. उन्होंने बताया कि बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दोनों शातिर अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार से पूछताछ के आधार पर जो तथ्य प्रकाश में आएंगे उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details