बहराइच: जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के नवागढ़ी स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल (City Montessori school) में खेलते समय दो बच्चे झूले से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्कूल प्रशासन द्वारा उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. रास्ते में उस बच्चे ने भी दम तोड़ दिया. घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं इस मामले में स्कूल प्रबंधन पर हत्या का भी आरोप लगा है. गौरतलब है कि घटना की सूचना पर मौके पर एएसपी सिटी, नगर मजिस्ट्रेट, बीएसए और नगर कोतवाल ने घटना स्थल का जायजा लिया. वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, कोतवाली नगर के चिक्कीपुरा का अरशान (10) और नौवागढ़ी विशुनापुर का प्रतीक (7) सिटी मांटेसरी स्कूल में कक्षा दो के छात्र थे. प्रतीक अपनी मौसी के घर रहकर यहां पढ़ाई कर रहा था. बुधवार को दोनों स्कूल में झूला झूल रहे थे. इस दौरान झूले की जंजीर टूट गई और दोनों बच्चे गिरकर झूले के नीचे दब गए. चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद स्कूल कर्मचारियों ने उन्हें बाहर निकाला खून से लथपथ बच्चों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए. जहां अरशान को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि प्रतीक की हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया.