उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच के स्कूल में खेलते वक्त झूले से गिरकर दो बच्चों की मौत, स्कूल प्रबंधन पर लगा हत्या का आरोप - jhoole se girkar bachchon ke maut

बहराइच के सिटी मांटेसरी स्कूल (City Montessori school) में बुधवार को खेलते वक्त दो बच्चे झूले से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

Etv Bharat
Bahraich City Montessori school

By

Published : Oct 12, 2022, 7:26 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 8:39 PM IST

बहराइच: जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के नवागढ़ी स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल (City Montessori school) में खेलते समय दो बच्चे झूले से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्कूल प्रशासन द्वारा उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. रास्ते में उस बच्चे ने भी दम तोड़ दिया. घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं इस मामले में स्कूल प्रबंधन पर हत्या का भी आरोप लगा है. गौरतलब है कि घटना की सूचना पर मौके पर एएसपी सिटी, नगर मजिस्ट्रेट, बीएसए और नगर कोतवाल ने घटना स्थल का जायजा लिया. वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

जानकारी देती सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति राय

जानकारी के अनुसार, कोतवाली नगर के चिक्कीपुरा का अरशान (10) और नौवागढ़ी विशुनापुर का प्रतीक (7) सिटी मांटेसरी स्कूल में कक्षा दो के छात्र थे. प्रतीक अपनी मौसी के घर रहकर यहां पढ़ाई कर रहा था. बुधवार को दोनों स्कूल में झूला झूल रहे थे. इस दौरान झूले की जंजीर टूट गई और दोनों बच्चे गिरकर झूले के नीचे दब गए. चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद स्कूल कर्मचारियों ने उन्हें बाहर निकाला खून से लथपथ बच्चों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए. जहां अरशान को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि प्रतीक की हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया.

घटना की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, नगर कोतवाल शैलेश सिंह, देहात सत्येंद्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान मृतक बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है. अरशान के पिता मुहम्मद उमर ने नगर कोतवाली में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं, प्रतीक के परिवार का आरोप है कि बच्चों के घायल होने की सूचना उन्हें अस्पताल पहुंचाने के बाद दी गई.

एएसपी ने बताया कि मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. विवेचना नगर कोतवाल कर रहे हैं. वहीं, मामले में स्कूल के प्रबंधक शाश्वत जोशी ने बताया कि वह लखनऊ में हैं. दो बच्चों की मौत की जानकारी मिली है. यह एक हादसा है पुलिस जांच कर रही है. बीएसए ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है. शिक्षा विभाग के स्तर से होने वाली कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःशॉपिंग मॉल में नाबालिग से अश्लील हरकत करते पकड़ा गया युवक

Last Updated : Oct 12, 2022, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details