बहराइच: कैसरगंज क्षेत्र में बुधवार को अलग-अलग हादसों में 12 बर्षीय बालक और एक युवक की डूबने से मौत हो गई. पुलिस और गोताखोरों की टीम ने दोनों शव बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.
बारिश से नदियों तालाबों का जलस्तर बढ़ रहा है और बहराइच में बाढ़ के पानी में डूबने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि हतहनपुरवा निवासी रामनरेश का 12 वर्षीय पुत्र संदीप घाघरा नदी के पानी को पार कर भैंस चराने के लिए लिए गया था. घर वापसी के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ गया. संदीप को इसका अंदाजा नहीं लग सका. नदी पार करने के दौरान उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में डूबने लगा. उसकी चीख सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के देखते-देखते संदीप पूरी तरह डूब चुका था. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. ग्रामीणों और गोताखोरों ने मिलकर संदीप की तलाश शुरू की. काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने संदीप के शव को नदी से बाहर निकाल लिया.