बहराइच : शनिवार को नेपाल से तीन किलो 100 ग्राम चरस लेकर दिल्ली जा रहे दो तस्करों को हुजूरपुर पुलिस ने दबोच लिया. पकड़े गए चरस तस्कर हुजूरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनों को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
31 लाख की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - हूजुरपुर थाना क्षेत्र में तस्करी
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पुलिस ने तीन किलो 100 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद चरस की कीमत 31 लाख रुपये बताई जा रही है. मामला हूजुरपुर थाना क्षेत्र का है.
घेराबंदी कर तस्करों को पकड़ा
थानाध्यक्ष आरपी यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि नेपाल से चरस लेकर दो लोग दिल्ली जा रहे हैं. इस पर पुलिसकर्मियों के साथ थाना क्षेत्र के भग्गड़वा पुल पर घेराबंदी की गई. इस दौरान पुलिया के पास दो संदिग्ध युवकों को देखकर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो दोनों भागने लगे. घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया गया. जामा तलाशी के दौरान दोनों के पास से तीन किलो सौ ग्राम नेपाली चरस बरामद की गई.
आनंद विहार बस अड्डे पर होती थी डिलीवरी
पकड़े गए युवकों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम कलीम उर्फ सटर पुत्र खुनखुन और कलाम पुत्र खुनखुन बताया. दोनों थाना हुजूरपुर के चंदीदासपुर के रहने वाले हैं. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि नेपाल से चरस को लाकर दिल्ली ले जाते हैं. आनंद विहार बस अड्डे पर चरस की खेप लेने वाले उनको पैसे देकर चरस की डिलेवरी ले लेते हैं. गिरफ्तारी टीम में एसएसआई प्रबोध कुमार, एसआई राजेश्वर सिंह, आरक्षी अभिषेक राय, आशुतोष,संजय, संदीप और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.