उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन न मिलने से दो भाइयों की मौत, मचा हड़कंप - बहराइच खबर

बहराइच के थाना क्षेत्र के विशेश्वरगंज निवासी दो भाइयों की ऑक्सीजन न मिलने से मौत हो गई है. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.

ऑक्सीजन न मिलने से दो भाइयों की मौत
ऑक्सीजन न मिलने से दो भाइयों की मौत

By

Published : Apr 20, 2021, 9:29 PM IST

बहराइच: जिले के थाना क्षेत्र के विशेश्वरगंज निवासी दो भाइयों की ऑक्सीजन न मिलने से मौत हो गई है. घटना के बाद से परिवारजन में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने इलाज में लापरवाही से मौत का आरोप लगाया है.

क्या है मामला
थाना क्षेत्र पुरैना बाजार निवासी देवेश मिश्रा के दो बेटों पवन व विपिन की अचानक तबियत खराब हो गई. उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. आनन-फानन में दोनों भाइयों को सीएचसी विशेश्वरगंज लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने दोनो भाइयों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें-बहराइच में दो सर्राफा भाइयों को लुटेरों ने मारी गोली, एक की मौत

परिजनों ने लगाया आरोप
परिजनों का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज में काफी देर तक उन्हें उपचार के लिए परेशान होना पड़ा. इसके बाद दोनो को भर्ती किया गया. भर्ती करने के बाद दोनो को ऑक्सीजन की जरूरत होने के बावजूद उन्हें ऑक्सीजन नही मिला. इलाज में लापरवाही के चलते पवन मिश्रा की मौत हो गई. चिकित्सकों ने दूसरे भाई विपिन की हालत की गंभीर बताते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया. इलाज के दौरान विपिन की भी मौत हो गई. एक साथ परिवार में दो मौतों से पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details