बहराइच: जिले के रिसिया थाना क्षेत्र के बरई बिलासा ग्राम में घर के बाहर खेलते समय बुग्गी की चपेट में आने से ढाई साल के लड़के की मौत हो गई है. वह अपनी मां के साथ रिश्तेदारी में आया था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी बुग्गी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
बहराइच: बुग्गी की चपेट में आने से ढाई साल की मासूम की मौत - बहराइच न्यूज
उत्तर प्रदेश के बहराइच में बुग्गी की चपेट में आने से ढाई साल के एक बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी बुग्गी चालक को हिरासत में ले लिया है.
![बहराइच: बुग्गी की चपेट में आने से ढाई साल की मासूम की मौत bahraich news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9480593-985-9480593-1604870696859.jpg)
श्रावस्ती जनपद के थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि उनका ढाई वर्ष का बेटा अपनी मां के साथ बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरई बिलासा गया हुआ था. जहां पर वह रस्तोगी भट्टे के पास वह खेल रहा था. इस दौरान अचानक भट्टे में काम कर रही बोगी की ठोकर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस आरोपी बुग्गी चालक हो हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है. घटना के बाद से मृतक मासूम के घर कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.