उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फरार चल रहे हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार - bahraich news

यूपी के बहराइच जिले में पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों अपराधी बाहर भागने के फिराक में थे, लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया.

बहराइच में हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार.
बहराइच में हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Mar 9, 2021, 10:45 PM IST

बहराइचः हत्या के आरोप में फरार दो आरोपियों को कैसरगंज पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों अपराधी बाहर भागने के फिराक में थे. लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेज दिया.

2 मार्च को हुआ था खूनी संघर्ष
बता दें कि 2 मार्च को मिट्टी पाटने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था. जिसमें परमेश्वर, नंदलाल, व रामकिशन घायल हो गए थे और रामकिशन की मेडिकल कॉलेज लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने पांच नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जिसमें मंगलवार को पुलिस ने जयराज पुत्र बिरजू और ठग पुत्र शिव बचन निवासी भिरगू पुरवा थाना कैसरगंज से गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि इस प्रकरण में तीन नामजद अभियुक्तों को जेल पहले ही जेल भेजा जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details